


बिहार के पूर्वी चंपारण ज़िले में मुहर्रम जुलूस के दौरान फ़लस्तीन का झंडा लहराने को लेकर विवाद हो गया है.
इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार भी किया गया है.
ये जानकारी पुलिस ने दी है.
पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बीबीसी से कहा, ”मुहर्रम के जुलूस में फ़लस्तीनी झंडा लहराने और हंगामे करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है.”
- Advertisement -

यह घटना ज़िले के महेसी थाना इलाक़े की है.
स्थानीय पुलिस गिरफ़्तार शख़्स से पूछताछ कर रही है.
इस मामले में ज़्यादा जानकारी का इंतज़ार है. नई जानकारी मिलने पर इस ख़बर को अपडेट किया जाएगा.