


मोहरम के दौरान पुलिस प्रशासन के एतिहात के तौर पर शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी की है। इसके मद्देनजर 17 जुलाई को विभिन्न मार्गो पर प्रवेश वर्जित रहेगा तो कई मार्गो पर डायवर्जन रहेगा। पुलिस ने आमजन को परेशानियों से बचाव के लिए यह व्यवस्था की है। पुलिस ने 17 जुलाई को कोटगेट से दाऊजी मंदिर रोड़ व कोटगेट-जिन्ना रोड़ से चौखुंटी ओवरब्रिज तक दोपहर दो बजे तक आवागमन पूर्णतया बंद रहेगा।
वहीं कोटगेट से दाऊजी रोड़, कसाईबारी, सोनगिरी कुंआ, जस्सुसर गेट की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को सार्दुल सिंह सर्किल से पोस्ट ऑफिस, चौखुंटी ओवरब्रिज के रास्ते पुरानी गजनेर रोड़ की तरफ निकाला जाएगा। वहीं कोटगेट से सिटी के परकोटे में जाने वाले वाहनों को जेल रोड़ से कोतवाली मोहल्ला, रामपुरिया होते हुए मौहता चौक की तरफ निकाला जाएगा। कोटगेट, केईएएम रोड़, जिन्ना रोड़ होते हुए चौखुंटी की तरफ जाने वाले सभी वाहनों का डायवर्जन सार्दुल सिंह सर्किल से पुरानी गजनेर रोड़ की तरफ किया जाएगा। लॉयन एक्सप्रेस आमजन से अपील करता है कि पुलिस द्वारा की गयी व्यवस्था में सहयोग करे और बुधवार 17 जुलाई को इन मार्गो की तरफ जाने से बचे और यथा संभव दूसरे मार्गो से निकले ताकि समय पर गंतव्य स्थान तक पहुंचा जा सकें।
