


छात्रसंघ चुनावों की मांग को लेकर एनएसयूआई ने प्रदेशभर में अपना अभियान तेज कर दिया है।
श्रीडूंगर महाविद्यालय के सामने जयपुर रोड हाई-वे को आज छात्रसंघ चुनावों की मांग के साथ जाम कर दिया गया। छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने पर सरकार का विरोध करते हुए प्रदर्शनकारी छात्रों ने नारेबाजी की। शिक्षामंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए। सड़क पर टायर जलाकर अपना रोष प्रकट किया। छात्रों के प्रदर्शन की वजह से काफी देर तक यहां का यातायात बाधित रहा।, काफी देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची और प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाया। एनएसयूआई के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा को पुलिस ने उठा लिया और थाने ले गए।
