


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार के पूर्व चेयरमैंन का निधन हो गया। सी डब्ल्यू सी मेम्बर एवं होलसेल भंडार के पूर्व डाइरेक्टर जन्मेजय व्यास से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व चेयरमैंन करनपाल सिंह का आज लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया है l
इस खबर से पार्टी में शोक कि लहर छा गई है , करण पाल सिंह ने अपनी भाषा और काम की शैली से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ और होलसेल भण्डार के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों के दिल में जगह बनाई है l सिंह की शव यात्रा आज शाम 4 बजे रवाना होगी l
