


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और कंजर्वेेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक ने अपनी हार मान ली है. उन्होंने लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर को जीत के लिए बधाई दी है.
उन्होंने कहा, ”ब्रिटिश जनता ने गरिमापूर्ण फ़ैसला दिया है. इससे बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है. मैं हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं.”
ऋषि सुनक ने यॉर्कशायर में रिचमंड सीट बरकरार रखी है. अपनी सीट जीतने के बाद उन्होंने अपनी स्पीच में कहा, ”लेबर पार्टी ने चुनाव जीत लिया है. मैंने किएर स्टार्मर को जीत की बधाई दी है.”
2019 के चुनाव में 650 सीटों वाली संसद में कंजर्वेटिव पार्टी को 364 सीटों पर जीत मिली थी और बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री बने थे.
- Advertisement -

उसे पिछली बार की तुलना में 47 सीटों का फ़ायदा हुआ था. लेकिन इस बार स्थिति बिल्कुल उलट है.
ब्रिटेन में लेबर पार्टी 14 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही है.
अगर एग्ज़िट पोल्स के अनुमान ठीक साबित हुए तो किएर स्टार्मर 410 लेबर सांसदों के साथ प्रधानमंत्री बनेंगे. ये जीत टोनी ब्लेयर के 1997 की ऐतिहासिक जीत से थोड़ी ही कम है.