


सोमवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद सत्र में अपने एक वक्तव्य में भगवान शिव का ज़िक्र करते हुए बीजेपी पर लगातार हिंसा और नफ़रत फैलाने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, “शिवजी कहते हैं कि डरो मत डराओ मत, अभय मुद्रा दिखाते हैं और त्रिशूल को ज़मीन में गाड़ देते हैं.”
इसके बाद सत्ता पक्ष की इशारा करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वो 24 घंटे हिंसा और नफ़रत की, असत्य की बात करते हैं.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर सदन में खड़े होकर आपत्ति दर्ज की.
- Advertisement -
उन्होंने कहा, “विषय बहुत गंभीर है, पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ये गंभीर विषय है.”

राहुल की टिप्पणी पर क्या बोले नेता
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, “राहुल गांधी और कांग्रेस डिप्रेशन में हैं. उन्होंने पूरी तरह झूठ बोला है. हमें राहुल गांधी से सहानुभूति होनी चाहिए क्योंकि बीते 20 सालों से वो प्रधानमंत्री बनना चाहते थे लेकिन जनता ने मौका नहीं दिया.”
कांग्रेस एमपी केसी वेणुगोपाल ने कहा, “राहुल गांधी ने बताया कि असली हिंदू कौन है. उन्होंने बताया है कि बीजेपी प्रायोजित हिंदू अलग हैं. वे केवल चुनावों में ध्रुवीकरण के लिए हिंदुओं का इस्तेमाल करते हैं.”