


भीषण की तपिश के बाद प्रदेश में अब मानसून ने दस्तक दे दी है। कई जिलों में मेघ जमकर बरसे है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अन्य जिलों में भी बारिश के आसार है।
मानसून के प्रवेश के बाद लोगों को गर्मी से भले ही राहत मिली हो, लेकिन दूसरी ओर कई हिस्सों में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त भी हो रहा है। बीते तीन दिनों में प्रदेश में कई स्थानों पर मेघगर्जन और चमक के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है। राजधानी जयपुर में भी मानसून पहुंच गया है।

मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन-चार दिन में मानसून के प्रदेश के कुछ और हिस्सों में आगे बढऩे का अनुमान है। जानकारी के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर को छोडक़र पूरे प्रदेश में तापमान नीचे आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश के होने की संभावना है। गौरतलब है कि बीकानेर में भी इन दिनों गर्मी और उसम का दौर है।