


राजस्थान में मानसून की दस्तक हो चुकी है। अब जनता अपने जिले में बारिश का इंतजार कर रही है। मौसम विभाग ने अभी एक Orange Alert जारी किया है। जिसके तहत 12 जिलों में हल्की सी मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही एक-दो दौर भारी व झमाझम बारिश के भी हो सकते हैं। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मेघगर्जन और ओलों की बारिश भी हो सकती है। आकाशीय बिजली के साथ तेज अंधड़ की भी चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30-40 KMPH होने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने Yellow Alert भी जारी किया है। जिसके तहत सीकर, पाली, भीलवाड़ा, जयपुर उत्तर, टोंक, जोधपुर, चित्तौड़गढ़ जिले में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं चलेंगी। जिनकी गति 20-30 KMPH रहेगी। साथ ही हल्की से मध्यम वर्षा होने का मौसम अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वी राजस्थान में मानसून ने पकड़ी तेज गति

पूर्वी राजस्थान की ओर मानसून तेज गति से बढ़ रहा है। मानसून सात जिले कवर कर चुका है। इनमें डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, झालावाड़, बारां व कोटा शामिल हैं। इन जिलों में बारिश का दौर जारी है। वहीं, मानसून आने से पहले पूर्वी राजस्थान के अन्य जिलों में भी भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है।