


ओम बिरला दोबारा लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं. इस मौक़े पर पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी समेत कई सांसदों ने ओम बिरला को बधाई दी.
स्पीकर बनने के बाद ओम बिरला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
ये वीडियो संसद की कार्यवाही के दौरान का है. इस वीडियो में ओम बिरला अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए दिख रहे हैं.
ये वाकया लोकसभा में सांसदों के ओम बिरला को बधाई देते हुए ज़ोर से बोलने, शोरगुल होने और कुछ सांसदों के खड़े होने के बाद का है..
- Advertisement -

ओम बिरला इसके बाद कहते हैं, ”एक-एक मिनट बोलना. प्लीज़ बैठिए. माननीय सदस्यगण, जब स्पीकर सीट से खड़ा हो जाता है तो मैं माननीय सदस्यगण को अवगत करवाना चाहता हूं वो बैठ जाया करें. ये मैं पहली बार कह रहा हूं अगले पांच साल कहने का अवसर नहीं मिलना चाहिए.”
इसके बाद ओम बिरला असदुद्दीन ओवैसी से सदन में बोलने के लिए कहते हैं.