


ओम बिरला को पीएम नरेंद्र मोदी और सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बधाई दी. ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर बने हैं. बिरला राजस्थान के कोटा से लोकसभा सांसद हैं.
ओम बिरला ध्वनिमत से विजयी हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके नाम का प्रस्ताव पेश किया था जिसके बाद अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव का समर्थन किया.
- Advertisement -
एनडीए के घटल दलों के नेताओं ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया.

पीएम मोदी ने कहा कि अगले पांच साल उनका मार्गदर्शन मिलेगा. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद के स्टाफ, प्रोटेम स्पीकर और सदस्यों का धन्यवाद भी किया.
ओम बिरला से पहले बलराम जाखड़ को पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर से स्पीकर का पद मिला था.