


राजस्थान में हर कोई मानसून का इंतजार कर रहा है। हालांकि प्री-मानसून से लोगों को उम्मीद थी कि तपन भरी गर्मी से राहत मिल पाएगी, लेकिन अब तक प्री-मानसून की गतिविधियां तेज नहीं दिखाई दे रही हैं। अब आइएमडी ने आगामी 3 घंटे के अंदर राजस्थान के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
इन जिलों में 3 घंटे के अंदर होगी बारिश

आएएमडी ने राजस्थान के कई जिलों में गुरुवार को बारिश होने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी तीन घंटे में राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं, अलवर, हनुमानगढ़, चूरू तथा आसपास के कई क्षेत्रों में अंधड़ के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।