


Jio की सेवाएं एक बार फिर से देश के कई इलाकों में ठप हो गई हैं। Jio के ठप होने के कारण यूजर्स सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। आउटेज को मॉनिटर करने वाली साइट Downdetector के मुताबिक देश के कई प्रमुख शहरों में Jio की सर्विस ठप हुई है जिसके कारण यूजर्स WhatsApp, Instagram, Telegram, X, Google, YouTube जैसे को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
Jio की आउटेज को लेकर करीब 3,000 से अधिक यूजर्स ने शिकायत की है। सबसे ज्यादा दिक्कत एक्स और स्नैपचैट के यूजर्स को हो रही है। Jio का नेटवर्क डाउन होने के कारण WhatsApp में दोपहर करीब 01:30 बजे दिक्कत आई। इंस्टाग्राम, गूगल, एक्स और स्नैपचैट के यूजर्स की भी यही हालत है।
