


भदवासी निवासी बस चालक भींयाराम पुत्र देराजराम जाट ने बताया कि बस नागौर-नोखा रुट पर चलती है। हर महीने शुक्ल पक्ष की एकादशी पर लोगों को लेकर बस बुटाटी आती है। आज एकादशी पर भदवासी से बुटाटी के लिए सवारियां लेकर आया था। सवारियां उतरकर चली गई। इसके बाद बस में आग लग गई।
कचरे के ढेर से लगी आग :
बताया जा रहा है कि बस कचरे के ढेर के पास खड़ी थी। संभवतया बीड़ी पीकर फेंके गए टोटे या तीली से कचरे के ढेर के पास हल्की आग लग गई। पहले टायरों ने आग पकड़ी, उसके बाद आग पूरी बस में फैल गई। हादसे के समय बस पूरी तरह खाली थी।

गनीमत रही टैंक नहीं फटा :
- Advertisement -
गनीमत रही कि बस का डीजल टैंक नहीं फटा। सूचना पर कुचेरा पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची। बता दें कि निर्जला एकादशी पर आज बुटाटी धाम में लोगों की भीड़ है। आगजनी के बाद लोगों में दहशत है।