


चीन के प्रीमियर ली चियांग चार दिन के दौरे पर शनिवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे जिसके बाद उन्होंने कहा कि दोनों देशों को अपने बीच के आपसी मतभेद भुला देने चाहिए.
बीते साल सालों में किसी चीनी राष्ट्राध्यक्ष की ये पहली ऑस्ट्रेलिया यात्रा है.
बताया जा रहा है कि ली चियांग का ये दौरा दोनों मुल्कों के रिश्ते बेहतर करने की दिशा में कदम होगा.
साल 2020 में चीन से कई ऑस्ट्रेलियाई उत्पादों पर व्यापार कर लगा दिए थे जिसके बाद दोनों के रिश्तों में तनाव आना शुरू हो गया था.
- Advertisement -
कोविड महामारी के बाद अमेरिका ने चीन पर आरोप लगाया कि कोरोना वायरस सबसे पहले चीन के वुहान के एक बाज़ार से फैलना शुरू हुआ था.

अमेरिका ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति के कारणों की पड़ताल के लिए जांच की मांग की थी. उस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने जांच की मांग का समर्थन किया था.
मौजूदा वक्त में चीन ने ऑस्ट्रेलियाई उत्पादों पर लगाए कई व्यापार प्रतिबंध हटा लिए हैं.
चीन की जेल में बंद एक ऑस्टेलियाई पत्रकार को आज़ाद किए जाने के बाद दोनों के रिश्तों में थोड़ा सुधार भी आया है.
लेकिन साउथ चाइनी सी में चीन के बढ़ते प्रभुत्व को लेकर अमेरिका और यूरोप की चिंता और मानवाधिकारों से जुड़े मुद्दों को लेकर तनाव अभी भी बरकरार है.