


. राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत के राज्य भीषण हीटवेव की चपेट में हैं। इस बार प्री मानसूनगतिविधियां भी 20 जून से शुरू होने के आसार हैं तो दूसरी तरफ मौसम विभाग ने प्रदेश में
अब दक्षिण पश्चिमी मानसून की एंट्री माह के अंत तक ही होने की संभावना जता दी है।फिलहाल अगले चार दिन प्रदेश के चार जिलों में भीषण हीटवेव का दौर जारी रहने की आशंका को लेकर मौसम केंद्र ने रेड अलर्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि इन जिलों में दिन में पारा 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक रहने की आशंका है।

बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ गिरी हल्की बौछारों ने पारे की बढ़ती रफ्तार पर आंशिक ब्रेक लगा दिए हैं। वहीं मौसम विभाग ने आज जयपुर समेत दस से ज्यादा जिलों में बादलवाही रहने और कहीं कहीं हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई है। बादल छाए रहने पर लोगों का धूप की तपिश से भी राहत मिली है। मौसम केंद्र के अनुसार पश्चिमी सतही गर्म हवाएं चलने पर अगले चार दिन श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर और करौली जिले में भीषण गर्मी का दौर जारी रहने की संभावना है। दूसरी तरफ पूर्वी भागों में दिन और रात के तापमान में आंशिक रूप से उतार-चढ़ाव बना रहेगा।