


बीकानेर सहित प्रदेश के एक दर्जन जिलों में मौसम लगातार अपने रूप बदल रहा है। बीते दिनों गर्मी से कुछ निजात मिली लेकिन बीते दो दिनों गर्मी से फिर से झुलसा दिया है। बीकानेर में ब बुधवार को पारा एक बार फिर 45 डिग्री पार कर गया। अलसुबह से ही तपिश ओर उमस रहीं। दोपहर होते-होते सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया। मौसम विभाग ने भी बीकानेर के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी कर दी। ये चेतावनी 14 जून तक के लिए है। यानी आने वाले दो दिन और प्रचंड लू चलेगी। वहीं जयपुर मौसम केन्द्र ने आज (गुरुवार) बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, सवाई माधोपुर, करौली, झुंझुनूं, चूरू,हनुमानगढ़ और गंगानगर में दोपहर बाद आसमान में बादल छाने, गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश होने और धूलभरी हवाएं चलने की संभावना जताई है।
