


उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन पर लाइन 5 और 7 ( प्लेटफार्म नंबर 4 और 5) पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। इससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि प्रयागराज स्टेशन पर लाइन 5 और 7 पर एयर कोनकोर्स निर्माण के कारण लिए जा रहे ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्या 12495 बीकानेर- कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 जून से 25 जुलाई तक बीकानेर से रवाना होगी। यह गाड़ी अपने निर्धारित रूट आगराफोर्ट-टंडला. प्रयागराज – पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आगरा कैंट- विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मनिकपुर- प्रयागराज छिवकी पंडित दीनदयाल उपाध्याय होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 12396 अजमेर-राजेन्द्रनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 जून से 26 जुलाई तक अजमेर से रवाना होकर अपने निर्धारित मार्ग कीबजाय परिवर्तित मार्ग आगरा कैंट-विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मनिकपुर प्रगयाराज छिवकी पंडित दीनदयाल उपाध्याय रुट पर
चलेगी।
