


कुवैत में एक बहुमंज़िला इमारत में आग लगने की घटना में मारे गए 40 लोगों में से अधिकतर भारतीय हैं.
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बीबीसी को बताया है कि अभी तक चालीस लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, इनमें से अधिकतर भारतीय नागरिक हैं.
कुवैत में भारत के राजदूत ने अस्पतालों का दौरा कर घायलों का हालचाल पूछा. इस घटना में क़रीब 50 लोग घायल भी हुए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि क़ुवैत के मंगाफ़ इलाके के एक छह मंज़िला बिल्डिंग के किचन से आग की शुरुआत हुई.
- Advertisement -
उस समय में बिल्डिंग में 160 मज़दूर मौजूद थे. सभी मज़दूर एक ही कंपनी में काम करते हैं.
कुवैत के गृह मंत्री फ़हद यूसुफ़ अल सबाह ने घटनास्थल का दौरा किया है.

मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा, “संपत्ति मालिकों का लालच इस घटना का कारण है.”
कुवैती मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस इमारत में क्षमता से अधिक लोग रह रहे थे.
गृह मंत्री ने कहा है कि संपत्ति क़ानून के उल्लंघनों की जांच की जाएगी.
भारतीय दूतावास ने इस दुखद घटना के बाद एक हेल्पलाइन नंबर +965-65505246 जारी किया है. सहायता के लिए लोग इस नंबर पर काल कर सकते हैं