संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड का परिणाम रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे जारी कर दिया गया। आयोजक संस्था आईआईटी मद्रास की ओर से जारी रिजल्ट में कोटा ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। टॉप-10 में कोटा के 4 स्टूडेंट हैं। कोटा के ऐलन कोचिंग के छात्र वेद लाहोटी ने ऑल इंडिया टॉप किया है। सबसे बड़ी बात यह भी है कि वेद ने एडवांस के इतिहास में सबसे ज्यादा स्कोर (355 नंबर) किया है। रिदम केडिया की चौथी रैंक, राजदीप मिश्रा की छठी और द्विजा पटेल की 7वीं रैंक आई है। रिजल्ट के बाद जोसा (Joint Seat Allocation Authority) काउंसिलिंग भी शुरू हो जाएगी।
वेद ने जेईई-एडवांस्ड के रिकॉर्ड ब्रेक करने की ठानी और उसे पूरा करके दिखाया। वेद ने ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है। 360 में से 355 अंक लाकर अब तक के सर्वाधिक मार्क्स लाने वाले बन गए हैं। वो पिछले 7 साल से ऐलन में पढ़ रहे हैं। जेईई-एडवांस्ड को ही लक्ष्य रखने वाले वेद ने अभी तक यह भी तय नहीं किया है कि आगे कौन से इंस्टीट्यूट और कौन सी ब्रांच में करियर बनाना है। वेद को कक्षा 10वीं में 98.6 प्रतिशत और कक्षा 12 में 97.6 प्रतिशत अंक आए थे। जेईई मेंस 2024 में 300 में से 295 अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक 119 प्राप्त की थी।

