


ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 24 साल तक सरकार में बने रहने के बाद अपना इस्तीफ़ा राज्यपाल को सौंप दिया है.
ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजू जनता दल भारतीय जनता पार्टी से हार गई है.
राज्य की 147 विधानसभा सीटों में से 78 बीजेपी को, 51 बीजेडी और 14 कांग्रेस को मिली. इसके अलावा सीपीआईएम को एक और तीन निर्दलीयों को भी विजय मिली.

नवीन पटनायक ने ट्वीट किया, “मुझे लगातार सेवा का मौका देने के लिए मैं ओडिशा की साढ़े चार करोड़ जनता का आभारी हूं. मैं माननीय राज्यपाल रघुबर दास से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर अपना इस्तीफ़ा सौंपा. मैं ओडिशा के लोगों की सेवा के लिए आगे भी प्रतिबद्ध रहूंगा.”