


राजस्थान के मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट देने की योजना तो शुरू की गई, लेकिन पिछले दो सत्र से विद्यार्थियों को टेबलेट नहीं दिए है। इस सत्र विद्यार्थी भी अब इस योजना के पात्र है। इस सत्र के विद्यार्थियों के लिए तो नहीं, लेकिन सत्र 2021-22 व 2022-23 के विद्यार्थियों को टेबलेट मिलने की आस जगी है। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर की ओर से दोनों सत्र के 55 हजार 727 चयनित विद्यार्थियों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक को भेजी है। कक्षा आठवीं, दसवीं, प्रवेशिका, कक्षा 12वीं (कला, वाणिज्य व विज्ञान वर्ग) तथा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के श्रेष्ठ छात्र- छात्राओं की इस सूची का मिलान विद्यार्थियों की अंक तालिका से करना होगा। सही पाए जाने वाले विद्यार्थियों की सूचना एक सप्ताह में निदेशालय भेजनी होगी।
सत्र में कक्षा अनुसार चयनित विद्यार्थियों की संख्या

सत्र 2021-22 : कक्षा आठवीं 9300, कक्षा दसवीं 9114, प्रवेशिका 171, 12वीं कला 4448,वाणिज्य 639, विज्ञान 4012, वरिष्ठ उपाध्याय 1771