


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12 वीं के रिजल्ट 20 मई को जारी कर दिए थे। अब 10 वीं के स्टूडेंट को भी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, जल्द ही ये इंतजार खत्म होने वाला है। पिछले साल राजस्थान बोर्ड ने 2 जून को 10वीं का रिजल्ट जारी किया था, ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि 2024 का रिजल्ट भी 2 जून से पहले ही जारी कर दिया जाएगा। सूत्रों की माने तो रिजल्ट मई महीने की आखिरी तारीख को ही जारी कर दिए जाएंगे। पिछले साल कुल 82.89 पर्सेट स्टूडेंट पास हुए थे जिसमें लड़कियों का प्रतिशत ज्यादा रहा था। वहीं इस साल भी 10 वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में 10 लाख से ज्यादा थी।
