पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ”भारत को पायल कपाड़िया पर गर्व है. पायल कपाड़िया ने ‘ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट’ फ़िल्म के जरिए ग्रैंड प्री अवॉर्ड जीतकर इतिहास रचा है.”
”पायल कपाड़िया पुणे के फ़िल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया की छात्र रही हैं और उनकी प्रतिभा की चमक वैश्विक स्तर पर देखने को मिली है. यह सम्मान ना सिर्फ उनके टैलेंट का प्रतीक है, बल्कि यह नई पीढ़ी के फिल्म निर्माताओं को भी प्रेरणा देगा.मुंबई में केरल से आकर रह रही नर्सों के जीवन पर आधारित इस फ़िल्म को ग्रैंड प्री अवॉर्ड मिला है.
इस पुरस्कार के साथ ही 38 साल की पायल कपाड़िया फ्रांसिस, फ़ोर्ड कोपोला, योर्गोस लैंथिमोस, अली अब्बास, जैक्स ऑडियार्ड और जिया झांगके जैसे निर्देशकों की क़तार में शामिल हो गई हैं.”

