


सरकार के आदेश के बावजूद पीबीएम प्रशासन इस भीषण गर्मी में मरीजों के प्रति गंभीर नहीं है। यहां नॉर्मल वार्ड तो छोडिए मेडिसिन आईसीयू वार्ड में भी एसी बंद पड़े मिले। यह नजारा तब सामने आया जब बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास यहां अचानक पहुंचे। उन्हें यहां एसी बंद पड़े मिले। इस पर व्यास ने तुरंत मौके पर पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी. के सैनी से बात कर आईसीयू में बंद एसी चालू करने को कहा। साथ ही यह भी कहा कि कूलर-एसी बंद नहीं होने चाहिए, वो कभी भी देखने आ सकते हैं। इस दौरान व्यास ने आईसीयू में तैनात स्टाफ से बातचीत की ओर कहा कि यहां भर्ती होने वाले मरीजों को किसी प्रकार से दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, ऐसी व्यवस्था रखी जाए। ड्यूटी पर तैनातहोमगार्ड से भी विधायक व्यास ने बातचीत की और मरीजों की सुरक्षा को लेकर प्रेरित किया। बता दें कि कुछ दिन पूर्व विधायक व्यास रात को करीब दो बजे ट्रोमा पहुंच
गए। उस दौरान भी ट्रोमा सेंटर में एसी बंद मिले थे।
