


बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज़्ज़मान ख़ान ने कहा है कि एक सप्ताह पहले लापता होने वाले सांसद अनवारुल अज़ीम की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है.
उन्होंने बताया है कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गृह मंत्री असदुज़्ज़मान ख़ान ने बुधवार को ढाका के धानमंडी इलाके में अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “यह हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है. बांग्लादेश में पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.”
गृह मंत्री ने कहा कि फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है और भारतीय पुलिस भी इस मामले में सहयोग कर रही है.
- Advertisement -
इससे पहले कोलकाता में विधाननगर के पुलिस उपायुक्त मानव श्रृंगला ने बीबीसी बांग्ला को बताया था, “पूछताछ के दौरान कार के ड्राइवर ने बताया है कि उसने 13 मई को जिस व्यक्ति को अपनी कार में चढ़ाया था, उसकी हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद उसे फेंक दिया गया है.”

लेकिन कोलकाता पुलिस ने अब तक औपचारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की है कि सांसद की हत्या की गई है या नहीं या फिर उनका शव बरामद किया जा सका है या नहीं.
पर बांग्लादेश पुलिस के एक जिम्मेदार अधिकारी ने भी बीबीसी बांग्ला से इस बात की पुष्टि की है कि कोलकाता पुलिस ने बताया है कि सांसद अनवारुल अज़ीम की कोलकाता में हत्या कर दी गई है.
बांग्लादेश के गृह मंत्री ने पत्रकारों को बताया, “सांसद अनवारुल इलाज कराने के लिए भारत गए थे. यह सीधे मर्डर है. इसके पीछे का रहस्य आपको बाद में बताऊंगा.”