


बीकानेर में बीते कुछ दिनों से गर्मी का असर तेज देखने को मिल रहा है। यहां पर दिन का तपमान 45 डिग्री के पास पहुंच गया है। भीषण गर्मी की वजह से लोगों को काफी परेशानियां झेली पड़ रही है। दोपहर के समय सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं, तो वहीं गर्मी से बचने के लिए लोग अलग- अलग जतन कर रहे हैं। तेज गर्मी की वजह से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। वहीं दोपहर के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। तेज गर्मी को देखते हुए महापौर सुशीला कंवर के निर्देशानुसार नगर निगम की ओर से शहर में सड़कों पर पानी की बौछार करवाई जा रही है, ताकि आम राहगीरों को गर्मी से कुछ राहत मिल सके। स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से गर्मी और हीटवेव की वजह से काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। गर्मी हैं। से बचने के लिए जूस इत्यादि पदार्थ आ का स कर रहे हैं। वहीं दोपहर के समय घर में रहते हैं।
