गंगनहर की करणी जी वितरिका में मंगलवार को कटाव आ गया। इससे नहर के पास बने डायवर्जन में पानी भर गया। नहर के पास दोनों तरफ गांव 12 जीबी और 13 जीबी है। इन दोनों गांवों तक तो नहर का पानी नहीं पहुंचा, लेकिन डायवर्जन में पानी भर जाने से इससे सटे स्टेट हाईवे को नुकसान की आशंका हो गई है। हालांकि मंगलवार दोपहर तक किसानों ने कटाव तो बांध दिया, लेकिन डायवर्जन में अब भी पानी भरा था।दरअसल नहर गांव 14 जीबी के पास टूटी। इस गांव के किसान की मंगलवार सुबह पानी की बारी थी। वह मोघे पर नहर देखने गया तो वहां नहर में कटाव नजर आया। इस पर उसने आसपास के गांवों की नहरों के जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों को सूचना दी। मौके पर पर पहुंचे इन लोगों ने नहरी विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। इस पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से मिट्टी मंगवाकर नहर का कटाव बांध दिया। हालांकि नहर का कटाव बांध दिया गया है, लेकिन अब भी स्टेट हाईवे से सटे डायवर्जन में पानी भरा होने से सड़क टूटने और सड़क के दूसरी तरफ खेतों में पानी भरने की आशंका है।

