माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) की ओर से आज 12th क्लास के सभी स्ट्रीम एक रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी होने के बाद अब 10वीं कक्षा का रिजल्ट भी कभी भी जारी किया जा सकता है। रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में संभागीय आयुक्त एवं बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा द्वारा जारी किया जा सकता है।
नतीजे जारी होते ही स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर या डिजिलॉकर digilocker.gov.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे।
नोटिफिकेशन कभी भी
राजस्थान बोर्ड 12th रिजल्ट के लिए नतीजे जारी होने से 1 दिन पहले नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। ऐसे में 10वीं कक्षा के लिए भी बोर्ड की ओर से कभी भी अधिसूचना जारी की जा सकती है। नोटिफिकेशन में रिजल्ट जारी होने की डेट एवं समय की जानकारी प्रदान की जाएगी। रिजल्ट से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए अभ्यर्थी समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
- Advertisement -
कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
Rajasthan RBSE 10th Result 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रोल नंबर भरकर सबमिट करें।
अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड कर सकेंगे।
नहीं आएगी टॉपर्स लिस्ट
राजस्थान बोर्ड की ओर से 12th क्लास का रिजल्ट जारी होने के साथ टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की गई है। ऐसे में अब 10वीं कक्षा की भी टॉपर्स लिस्ट नहीं आएगी। राजस्थान बोर्ड ने भी सीबीएसई की तरह टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं करने का फैसला किया है ताकि स्टूडेंट्स के बीच प्रतिस्पर्धा को खत्म किया जा सके।