प्रदेश में बढ़ती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभग जयपुर ने एक दर्जन से अधिक जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले तीन घंटो में जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करोली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बीकानेर, झुझुनूं, चुरू, सीक में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ तेज अंधड़ और हल्की बारिश का अंदेशा जताया है। विभाग ने आमजन को मेघ गर्जन के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के साथ-साथ पेड़ों के नीचे ना खड़े होने की सलाह दी है।

