राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा रविवार को तखतगढ़ (पाली) पहुंचे। यहां उन्होंने रायगांधी आदर्श विद्या मंदिर के भवन का लोकार्पण किया और भामाशाह सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला।
रविवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल के पास अब कुछ नहीं बचा है, क्योंकि वे ही भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलकर राजनीति में आए थे और खुद भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए। वे जो नाटक कर रहे हैं, जनता अब समझ चुकी है और अब उन पर भरोसा नहीं करतीआज वे खुद अखंड भ्रष्टाचार में डूब गए हैं
इससे एक दिन पहले भी सीएम भजनलाल शर्मा ने स्वाति मालीवाल के साथ हुए व्यवहार की निंदा की थी और कहा कि जिस तरह का षड्यंत्र रचा जा रहा है वो देश की जनता देख रही है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अन्ना हजारे के साथ भ्रष्टाचार मिटाओ का नारा देकर आए थे और आज वे खुद अखंड भ्रष्टाचार में डूब गए हैं। कहने और करने में बहुत अंतर होता है। ।’

