


चीन ने अपने नए एनर्जी प्रोडक्ट्स को लेकर अमेरिका और यूरोपीय संघ के आरोपों पर काफी सख़्ती से विरोध दर्ज कराया है.
अमेरिका की ट्रेजरी सेक्रेटरी जैनेट येलेन ने अप्रैल की शुरुआत में अपनी चीन यात्रा के दौरान सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया था.
चीनी अधिकारियों के साथ बातचीत में उन्होंने वैश्विक बाज़ारों में ‘सस्ते चीनी उत्पादों की भरमार’ को लेकर चिंता जताई.
मई में जब राष्ट्रपति शी जिनपिंग फ्रांस की यात्रा पर थे तो यूरोपीयन कमीशन की प्रेसीडेंट उर्सूला वॉन डेर लेयेन ने भी उनके सामने ये बात उठाई.
- Advertisement -
उर्सूला वॉन डेर लेयेन का कहना था कि चीन की सरकार के समर्थन से पैदा हुई इस बढ़ी हुई उत्पादन क्षमता के कारण चीन और यूरोपीय संघ के संबंधों के सामने चुनौती पैदा होउर्सूला वॉन डेर लेयेन ने ये मुद्दा पेरिस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की मौजूदगी में हुई त्रिपक्षीय बैठक के दौरान उठाया था.
अमेरिका और यूरोपीय संघ के नेता जिन चीज़ों को लेकर अधिक सशंकित हैं, वो हैं- इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी), लीथियम-इयन बैटरी और सोलर प्रोडक्ट्स.
चीनी मीडिया इन तीनों प्रोडक्ट को लेकर बेहद उत्साहित दिख रहा है और इन्हें ‘न्यू थ्री’ (चीनी भाषा में शिन सान यांग) कहा जा रहा है.

क्या चीन इन तीन नए एनर्जी प्रोडक्ट्स का ज़रूरत से ज़्यादा उत्पादन कर रहा है? और अगर ऐसा वाकई में है तो क्या ये सरकारी सब्सिडी और औद्योगिक नीतियों का नतीज़ा है जैसा कि अमेरिका और यूरोपीय संघ दावा करते हैं? क्या इन तीन नए प्रोडक्ट्स कोई नया ग्लोबल ट्रेड वार छिड़ने जा रचीन के वाणिज्य मंत्रालय ने साल 2023 की फ़रवरी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सबसे पहली बार इस ‘न्यू थ्री’ का जिक्र किया था.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक अधिकारी ने चीन की तारीफ़ करते हुए कहा था कि विदेश व्यापार के लिहाज से पिछला वर्ष बेहद मुश्किल होने के बावजूद 5.5 ट्रिलियन डॉलर का कुल आयात और निर्यात किया गया.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ हफ़्ते पहले ही चीन ने अचानक से अपनी ज़ीरो कोविड पॉलिसी को ख़त्म करने का एलान किया था. इस ज़ीरो कोविड पॉलिसी की वजह से चीन की सामान्य आर्थिक गतिविधियां लगभग दो सालों के लिए ठप हो गई थीं.
चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने इस ‘न्यू थ्री’ (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, फ़ोटोवॉल्टेक्स और लीथियम बैट्री) की तारीफ़ करते हुए चीन की ऊंचे दर्जे और की टेक्नोलॉजी और उम्दा उत्पादों के रूप में इस ‘न्यू थ्री’ को विकास के नए सेक्टर्स बताया. मंत्रालय के मुताबिक़ ये ‘न्यू थ्री’ चीन को पर्यावरण के साथ तालमेल बिठाने में भी दिशा देगा.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इन तीनों नए उत्पादों के निर्यात में विस्फोटक वृद्धि देखी गई है. बैटरी से चलने वाली गाड़ियों का निर्यात 131.8 फ़ीसदी बढ़ा है तो फ़ोटोवोल्टैक्स 67.8 फ़ीसदी और लीथियम बैट्री के निर्यात में 86.7 फ़ीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.
राष्ट्रपति शी जिनपिंग नवंबर, 2023 में सैन फ्रांसिस्को की यात्रा पर थे, जहां उन्होंने पहली बार इस ‘न्यू थ्री’ का जिक्र किया. इस ‘एपेक सीईओ समिट’ शी जिनपिंग के साथ-साथ कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक और कारोबारी शख़्सियतें मौजूद थीं. शी जिनपिंग ने इस सम्मेलन में चीन के इस ‘न्यू थ्री’ को ग्रीन मार्केट में बड़े अवसर पैदा करने वाला बताया हैं