भारत में क़रीब डेढ़ साल बाद चीन ने अपना नया राजदूत भेजने की तैयारी की है. इस ख़बर को आज कई अख़बारों ने अपने पन्नों पर प्रमुखता से जगह दी है.
अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित इस ख़बर में बताया है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने असाधारण तौर पर 18 महीने की देरी के बाद शुई फ़ीहॉन्ग को भारत में नया राजदूत नियुक्त किया है.
हालांकि, इस पर अभी तक कोई औपचारिक एलान नहीं किया गया है लेकिन चीन के विदेश मंत्रालय ने समाचार एजेंसी पीटीआई को पुष्टि की है कि अफ़ग़ानिस्तान और रोमानिया में राजदूत रह चुके शुई अब भारत में चीन के राजदूत होंगे.
अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू ने लिखा है कि 60 वर्षीय शुई जल्दी ही नई दिल्ली में अपना पद संभाल लेंगे. वह यहां सन विडॉन्ग की जगह लेंगे, जो भारत में अपना कार्यकाल अक्टूबर 2022 में ही पूरा करके जा चुकेसन विडॉन्ग, भारत के कार्यकाल से पहले पाकिस्तान में भी चीन के राजदूत रह चुके थे और फ़िलहाल उप विदेश मंत्री हैं और चीन की दक्षिण एशिया पॉलिसी को संभालना उनके ज़िम्मे है.शुई की नियुक्ति भारत और चीन के बीच लंबे समय से चल रहे सैन्य गतिरोध को हल करने के लिए कई दौर की वार्ता के बीच हुई है.
- Advertisement -
दोनों देशों के संबंध मई 2020 में लद्दाख में हुई हिंसक सैन्य झड़प के बाद से ही तनावपूर्ण बने हुए हैं. इसके बाद से दोनों पक्षों ने अभी तक कोर कमांडर स्तर की 21 दौर की वार्ता की हैं. हैं.

