ऑटो बाजार में दो पहिया वाहनों की मांग काफी ज्यादा बनी हुई है। टू-व्हीलर की सवारी और इसका इस्तेमाल काफी आसान रहता है। अधिकतर लोग अपने पर्सनल काम के लिए भी दो पहिया वाहनों का यूज करते हैं। इसके अलावा कार के मुकाबले दो पहिया वाहन को खरीदना ज्यादा अफोर्डेबल होता है। ऐसे में काफी लोग पुरानी बाइक और स्कूटर खरीदते हैं। हालांकि, पुरानी मोटरसाइकिल या स्कूटर को खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, अगर आप इनका ख्याल नहीं रखेंगे तो आपको बाद में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
खरीदने के पीछे क्या है मकसद
अगर आप पुरानी बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले ये निर्धारित करें कि आप पुरानी बाइक या स्कूटर क्यों खरीद रहे हैं। पुरानी बाइक या स्कूटर खरीदने के पीछे क्या मकसद है। अपने अपने रोजाना के कामों को करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। क्या आप फ्यूल बचाने वाले वाहनों को तलाश रहे हैं। आप ऐसे दोपहिया वाहन को दे रहे हैं, जो दिखने में काफी अच्छा हो, या फिर वाहन का इंजन थोड़ा ताकतवर हो। अगर आप पुरानी बाइक या स्कूटर को खरीदने से पहले इस रिसर्च को पूरा कर लेंगे तो आपका काम काफी आसान हो जाएगा।
- Advertisement -
अच्छी तरह से करें जांच
पुरानी बाइक या स्कूटर खरीदते वक्त कभी भी जल्दबाजी में न रहें। दोपहिया वाहन के अच्छे लुक से कभी भी प्रभावित न हो। कई बार देखा गया है कि पुराना दोपहिया वाहन लेते वक्त लोग सिर्फ उसके लुक से प्रभावित हो जाते हैं, मगर बाद में वह सही तरीके से नहीं चलता है। ऐसे में पुरानी बाइक या स्कूटर को लेने से पहले उसे दिन की रोशनी में सही तरीके से चेक करें। दोपहिया वाहन को अच्छे से देखें कि उसमें किसी तरह का कोई क्रैक तो नहीं है। इस दौरान आप इंजन की लीकेज, किसी फ्रेम में टूट-फूट और ब्रेक के साथ क्लच की भी जांच कर सकते हैं। इसके अलावा आप पुरानी बाइक या स्कूटर की राइड लेकर उसे चेक कर सकते हैं।
दस्तावेजों पर दें खास ध्यान
पुरानी बाइक या स्कूटर खरीदते काफी लोग उसके दस्तावेजों पर ध्यान नहीं देते हैं। अगर आप भी ऐसी गलती करेंगे तो आपको बाद में कानूनी परेशानी हो सकती है। इस दौरान आप इंजन और चेसिस नंबर, पीयूसी सर्टिफिकेट और आरटीओ से एनओसी सर्टिफिकेट की गंभीरता के साथ जांच करें। अगर आप दस्तावेजों की सही से जांच नहीं कर पाते हैं तो आप अपने साथ किसी एक्सपर्ट को लेकर जा सकते हैं।
कम कराएं कीमत
अंत में आप जो पुरानी बाइक या स्कूटर खरीद रहे हैं, उसमें किसी तरह की छोटी-मोटी दिक्कत हैं तो आप बेचने वाले से कीमत को कम करा सकते हैं। पुरानी बाइक या स्कूटर में किसी तरह की तकनीकी खराबी होने पर भी आप दाम को कम करने को कह सकते हैं। अगर सेलर आपकी सभी बातों को मानकर पुरानी बाइक या स्कूटर बेचने के लिए तैयार हो जाता है तो आप प्रोसेस को आगे बढ़ा सकते हैं।

