


खाजूवाला। उपखण्ड क्षेत्र में जिप्सम का अवैध कारोबार अब रात के अंधेरे में बेधक चलने लगा है। जिप्सम माफिया अवैध रूप से सरकारी जमीन व प्रतिबन्धित क्षेत्र से जिप्सम निकाल रहे हैं। इसकी बार-बार शिकायत के बावजूद प्रशासन की ओर से कार्रवाई का नहीं करने पर लोगों में रोष व्याप्त है। अब लोगों ने अवैध जिप्सम खनन के खिलाफ मुख्यमंत्री, जिला कलक्टर व आरएसएमएम एमडी को पत्र भेजकर गुहार लगाई है।
खाजूवाला के बल्लर क्षेत्र में प्रचूर मात्रा में जिप्सम है। इस क्षेत्र में अवैध खनन का धन्धा पनप रहा है। जिप्सम माफिया ने कई जगह लीज की आड़ व कई जगह बिना लीज ही जिप्सम निकालने का कार्य करते है, लेकिन पुलिस व प्रशासन को जानकारी होने के बावजूद इन माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। इससे प्रतीत होता है कि पुलिस व प्रशासन इन जिप्सम माफिया के साथ सांठ-गांठ कर अवैध रूप से जिप्सम का खनन करवा रहे हैं।
बल्लर निवासी मुस्ताक खां व दायम खां ने मुख्यमंत्री, जिला कलक्टर व आरएसएमएम एमडी को लिखे पत्र में अवगत करवाया कि चक 22 केएचएम द्वितीय तहसील खाजूवाला के मुरबा नम्बर 120/45 व मुरबा नम्बर 120/53 किला नम्बर 1 की भूमि खातेदारीशुदा है तथा मुरबा नम्बर 120/45, 53 की भूमि पौंग डेम के लिए रिजर्व है। उपरोक्त कृषि भूमि बल्लर के आरएसएमएम माइनिंग एरिया में है, लेकिन पुलिस व राजस्व विभाग की मिलीभगत से यहां अवैध रूप से जिप्सम निकालने का खेल चल रहा है। वहीं मुरबा नम्बर 120/37 अराजीराज भूमि है। इसमें भी जिप्सम निकाला जा रहा है।
