


बीकानेर। शहर में नाबालिग युवती को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जेएनवीसी थाने में लडक़ी के पिता ने राहुल नाम के युवक पर आरोप लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक घटना वल्लभ गाडन क्षेत्र की बताई जा रही है। इस संबंध में पार्थी ने पुलिस को बताया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग युवती 21 अगस्त को शाम 4 बजे बिना बताए घर से निकल गई। आस-पास और जान-पहचान के लोगों से पूछताछ की लेकिन वह नहीं मिली। प्रार्थी ने राहुल नाम के युवक पर उसकी नाबालिग युवती को भाग ले जाने का आरोप लगाया है पुलिस ने प्रार्थी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
