


बीकानेर। बहला-फुसलाकर बनाया बंधक और छीन लिए करीब दो लाख बंधक बनाकर पैसे छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पांचू पुलिस थाने में स्वरूपसर निवासी भागीरथ जाट ने पुखराज भांभू,दानाराम,महावीर सिंह,मनोहरलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना परिवादी की होटल कक्कू में 14 अगस्त ीक दोपहर को करीब एक बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी होटल पर था। इसी दौरान आरोपी एकराय होकर आए और बातों बातों में उसे ले गए। जिसके बाद आरेापियों ने प्रार्थी को बंधक बना लिया और 189000 रूपए ले लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
