


बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के कई गांवो में तेज गडग़ड़ाहट के साथ बारिश हुई व बिजली गिरी। बिजली गिरने से एक किसान की फसल ढेरी राख में बदल गई। मिली जानकारी के अनुसार सातलेरा तोलियासर कांकड़ पर तोलियासर निवासी भिंवसिंह पुत्र रूपसिंह के खेत में काटकर एक जगह रखी चने की ढेरी पर बरसात के दौरान तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। किसान ने बताया कि बारिश के दौरान बिजली गिरने से आग आगे नही बढ़ी अन्यथा अन्य ढेरियों को भी नुकसान हो सकता था किसान ने सरपंच प्रतिनिधि को सूचना दी है। सरपंच प्रतिनिधि ने प्रशासन को सूचना दे दी है। इस आकाशीय आपदा में किसान को 15 क्विंटल चने का नुकसान हो गया है।
