


“तू मेहर कर झूलन ” सिंधी डीजे भजन का पोस्टर विमोचन
चेटीचंड के पावन पर्व पर बीकानेर के युवा गायक श्याम प्रेमी ईश्वर गोरवानी का नया भजन ” तू मेहर कर झूलन ” लोकप्रिय यूटयूब चेनल “बाबा सीडी वर्ल्ड ” पर लौंच होने जा रहा है
ईस भजन को लिखा ओर आवाज युवा गायक ईश्वर गोरवानी ने दी है
ज़िसका पोसटर विमोचन गुरुवार 28 मार्च को रात 9 बजे संत कवर राम मंदिर रथखाना कॉलोनी मे किया गया
- Advertisement -

इस मोके पर सतीश रीझवानी ,हासानन्द मंगवानी ,मानसिंघ मामनानी , हेमंत गोरवानी , अशोक गोरवानी ,हंसराज मूलचन्दानी , गिरधर गोरवानी , मनीष मूलचन्दानी ,सुरेश केशवानी , कमल जी , ढ़ालूराम जी , ओम गंगवानी ,अनिल ड़ेंबला , राम गोरवानी और समाज के अनेक प्रबुधजन मोजुद थे
गायक ईश्वर गोरवानी ने बताया ये भजन जल्दी लोकप्रिय यूटयूब चेनल “बाबा सीडी वर्ल्ड ” पर लौंच किया जायेगा