


Lok Sabha elections -देश में लोकसभा चुनाव का माहौल गरमा रहा है। कांग्रेस ने सोमवार को होली के जश्न के बीच अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में कुल पांच नाम हैं, जिनमें चार राजस्थान से हैं, जबकि एक तमिलनाडु से है।लिस्ट में राजस्थान की अजमेर सीट से रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से डॉ. दामोदर गुर्जर और कोटा से प्रह्लाद गुंजल को टिकट दिया गया है, जबिक तमिलनाडु की तिरुनेलवेली लोकसभा सीट से एडवोकेट सी. रॉबर्ट ब्रूस को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
