

देर रात एक घर में आग लग जाने से पांच लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जयुपर की है। जहांपर विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में जैसल्या गांव में एक घर में आग लगगयी। घर में आग लगने से एक परिवार जिंदा जल गया। सोते समय लगी आग में परिवार के 5 जनों की मौत हो गई।फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाकर जले हुए शवों कोविश्वकर्मा थाना पुलिस ने बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार मधुबनी बिहार निवासी एक परिवार किराए के मकान में रहता था।परिवार में 3 बच्चे सहित माता-पिता थे। देर रात परिवार के पांचोंसदस्य घर में सो रहे थे। अचानक लगी आग ने पांचों जनों को चपेटमें ले लिया। आग से बचने के लिए कमरे के कोने में घुसकर बैठ गएलेकिर बच नहीं पाए। पुलिस आग लगने के कारण का पता लगानेका प्रयास कर रही है।
