

Khabar 21 – शहर को आवारा पशुओं से निजात नहीं मिल रही। जिसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, जिनमें घायल कुछ लोग दम तोड़ रहे है। इन पशुओं के कारण हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित दो जनों ने दम तोड़ दिया। रामपुरा बस्ती गली नंबर 17 निवासी मोहम्मद शाहीद इस्लाम ने मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि मोटरसाईकिल के आगे आवारा पशु आने के कारण मोटरसाईकिल अनियंत्रित हो गई। मोटरसाईकिल पर सवार उसकी माताजी जरीना पत्नी अब्दुल सतार नीचे गिर गई। जिससे माताजी को गंभीर चोट लगी। बाद में पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं, दूसरी घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र की है। जहां चौधरी कॉलोनी निवासी सहीराम मेघवाल ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि मैं और श्रवणराम (35) पुत्र खिंयाराम दोनों भीनासर चुंगी से आगे अलग- अलग मोटरसाईकिल पर जा रहे थे। अचानक एक गाय रोड़ पर आ गई, जिससे श्रवण राम अपनी मोटरसाईकिल पर अनबैलेंस होकर रोड पर लगे बोर्ड से टकराकर गिर गया और वह बेहोश हो गया। जिसको पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहाँ पर डॉक्टर्स ने चेकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया।
