


2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। दिल्ली के विज्ञान भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का एलान किया। पूरे देश में सात फेज में चुनाव होंगे। राजस्थान में 2 चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। पहले फेज में 19 अप्रैल को राजस्थान सहित तमिलनाडू, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में चुनाव होंगे। नतीजे चार जून को आएंगे।
