


Khabar 21। केंद्र के बाद अब राजस्थान सरकार भी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 4 फीसदी बढ़ाने जा रही है। सीएम से मंजूरी मिलने के बाद वित्त विभाग कभी भी डीए बढ़ाने के आदेश जारी कर सकता है। प्रदेश में फिलहाल कर्मचारियों को 46 फीसदी डीए मिलता है, जो बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा। राजस्थान के करीब 8 लाख कर्मचारियों और 4 लाख पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा।
केंद्र सरकार ने गुरुवार को ही केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ाने का फैसला किया है। इसके बाद वित्त विभाग में डीए बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बढ़े हुए डीए का लाभ 1 जनवरी से देने की तैयारी है। अप्रैल के वेतन में बढ़ा हुआ डीए मिलेगा। जनवरी से मार्च का बढ़ा हुआ डीए कर्मचारियों के जीपीएफ (जनरल प्रोविडेंट फंड) खातों में जमा करवाया जा सकता है। अब तक यही प्रक्रिया अपनाई जाती रही है।
