


बीकानेर। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बेरवा एक दिवसीय बीकानेर के दौरे पर आ रहे हैं। इसको लेकर मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। जिसमें 7 मार्च की सुबह साढ़े नौ बजे डॉ. बैरवा नाल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। जिसके बाद सड़क के रास्ते श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगे। जहां पर वो राजकीय सदूदेवी पारख कन्या महाविद्यालय के भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसके बाद करीब एक बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और जयपुर के लिए रवान हो जाएंगे।
