


खबर21मंगलवार देर शाम Meta की दो प्रमुख सर्विसेस काम नहीं कर रही थी. हम बात कर रहे हैं Facebook और Instagram की, जो कल रात अचानक से ठप पड़ गए. फेसबुक और इंस्टाग्राम की सर्विसेस सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में प्रभावित थी. यूजर्स दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर इनकी सर्विसेस के बंद होने की शिकायत कर रहे थे.
करोड़ों यूजर्स अपने फेसबुक अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. वहीं इंस्टाग्राम पर फीड अपडेट नहीं हो रही थी, ना ही यूजर्स रील्स को प्ले कर पा रहे थे. लगभग एक घंटे तक ये स्थिति बनी रही. हालांकि, देर रात कंपनी ने अपनी सर्विसेस को रिस्टोर कर लिया था.
क्यों बंद पड़ गई थी सर्विसेस?
Down Detector पर हजारों लोगों ने वेबसाइट्स के डाउन होने की शिकायत की थी. मेटा के स्पोकपर्सन Andy Stone ने कहा कि मंगलवार को इस दिक्कत को दूर कर लिया गया है. उन्होंने लोगों सर्विसेस डाउन होने की वजह से माफी भी मांगी है.
- Advertisement -

स्टोन ने लिखा, ‘आज सुबह (अमेरिकी समयानुसार) एक टेक्निकल दिक्कत की वजह से लोगों को हमारी कुछ सर्विसेस को एक्सेस करने में दिक्कत हो रही थी. हमने इस दिक्कत को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी रिस्टोर किया है. हम लोगों को हुई असुविधा के लिए उनसे माफी मांगते हैं.