Khabar 21। रूट की बस के सहचालक की अचानक तबीयत बिगडने से यह बस सीधे अस्पताल पहुंच गई। किंतु सहचालक को बचाया नहीं जा सकता। चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। दरअसल, मामला चूरू जिले का है। जहां हमेशा की तरह रूट की बस सवारियों को लेकर रवाना हुई थी। चूरू के घंटेल गांव के नजदीक पहुंचने पर अचानक बस के सहचालक की तबीयत बिगड़ गई। ऐसे में चालक सीधे बस को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया। जहां बस के सहचालक लीलाधर को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया। किंतु चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

