Khabar 21। राजस्थान में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन कड़ाके की सर्दी रही। उत्तरी जिले गंगानगर, हनुमानगढ़ के ग्रामीण एरिया में तेज सर्दी के कारण ओंस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गईं। कोटा में सोमवार की रात पिछले 12 साल की (मार्च) सबसे ठंडी रात रही।
यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, आज दोपहर बाद उत्तरी राजस्थान के जिलों में हल्के बादल छा सकते हैं। कल से राज्य में अगले तीन-चार दिन आसमान साफ रहेगा और धूप खिलेगी। वहीं, अगले हफ्ते एक नया सिस्टम एक्टिव होगा।
स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज गंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में सुबह तेज सर्दी के कारण गाड़ियों के ऊपर और छत पर हल्की बर्फ की परत जमीं नजर आई। ये लगातार तीसरा दिन है, जब गंगानगर के एरिया में मार्च के महीने में सुबह बर्फ जमी हो।
शेखावाटी के चूरू, सीकर में भी आज जबरदस्त सर्दी रही। सीकर के फतेहपुर में पारा 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। चूरू में भी कल के मुकाबले तापमान 0.5 डिग्री गिरकर 8.2 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। अजमेर में न्यूनतम तापमान गिरकर आज 12.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।
- Advertisement -
जयपुर में आज जरूर तापमान 2 डिग्री सेल्सियस चढ़ा, जिससे लोगों को सर्दी से मामूली राहत मिली। जयपुर में सोमवार शाम को हल्की ठंडी हवाएं चलने से ठंड बढ़ गई थी। मंगलवार को कल की तरह ही तेज धूप खिली है।
कोटा में 12 साल बाद सबसे ठंडी रात कोटा में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ये पिछले 12 साल में मार्च के महीने का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ है। ठंडी हवाएं चलने से यहां सुबह-शाम सर्दी तेज हो गई। इससे पहले साल 2017 में कोटा में मार्च का न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। वहीं, 2012 में 12.8 रहा था।
सीकर में ठंड ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड
सीकर में इस बार मार्च के महीने में पड़ने वाली सर्दी ने पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सीकर के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर सोमवार रात का तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया। अनुसंधान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 10 साल में मार्च में रात का पारा कभी भी 5 डिग्री से नीचे नहीं गया।
अब आगे क्या?
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान की तरफ से आ रहा है। इस सिस्टम के असर से आज दोपहर बाद जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर के एरिया में ऊंचाई वाले हल्के बादल छा सकते हैं। इस सिस्टम से बारिश होने की संभावना बहुत ही कम है।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान की तरफ से आ रहा है। इस सिस्टम के असर से आज दोपहर बाद जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर के एरिया में ऊंचाई वाले हल्के बादल छा सकते हैं। इस सिस्टम से बारिश होने की संभावना बहुत ही कम है।
इस सिस्टम का असर 6 मार्च को भी रहेगा। वहीं, 7 से 9 मार्च तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। केंद्र के अनुसार 10-11 मार्च को एक और नया सिस्टम आने की संभावना है, इसकी तीव्रता के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते हैं। इस सिस्टम से राजस्थान के उत्तर-पश्चिम जिलों में बादल छा सकते हैं।

