खबर21 Android XLoader मैलवेयर इतना खतरनाक है कि किसी भी फोन में बिना किसी पहचान के रह सकता है। यह मैलवेयर फोन में काम करने के लिए यूजर की परमिशन भी नहीं लेता है। XLoader को MoqHao भी कहा जाता है।
यदि आप भी एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। मार्केट में एक नया मैलवेयर आया है जिसका नाम Android XLoader है और यह मैलवेयर एंड्रॉयड फोन के लिए किसी दुश्मन से कम नहीं है। आपको इस मैलवेयर के बारे में जानकारी होनी चाहिए और इससे बचना भी चाहिए।
Android XLoader मैलवेयर इतना खतरनाक है कि किसी भी फोन में बिना किसी पहचान के रह सकता है। यह मैलवेयर फोन में काम करने के लिए यूजर की परमिशन भी नहीं लेता है। XLoader को MoqHao भी कहा जाता है।
इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह फोन से बैंकिंग डाटा चोरी करने में माहिर है। यह मैलवेयर ‘Roaming Mantis’ के नाम से प्रेरित है जिसे कुछ दिन पहले अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, जापान, दक्षिण कोरिया और ताइवान में देखा गया था। नया मैलवेयर URL शॉर्टनर और एसएमएस के जरिए लोगों को फोन में APK फाइल के रूप में पहुंच रहा है। यह मैलवेयर इतना खतरनाक है कि बैग्रकाउंड में चुपचाप अपना काम कर सकता है।
- Advertisement -
इस एप के बारे में गूगल को भी जानकारी दी गई है लेकिन प्ले स्टोर पर मौजूद ना होने के कारण गूगल सीधे तौर पर कोई एक्शन नहीं ले पा रहा है लेकिन गूगल सर्च में Android XLoader के रिजल्ट्स ब्लॉक किए जा रहे हैं।
यह मैलवेयर फर्जी क्रोम ब्राउजर एप के जरिए भी लोगों के फोन में पहुंच रहा है। यह मैलवेयर एसएमएस को एक्सेस करता है और उसकी हर गतिविधि पर नजर भी रखता है। यह एप हिंदी, कोरियन, जापानी, जर्मन और फ्रेंच जैसी कई भाषाओं में मौजूद है। इससे बचने का एक ही रास्ता है कि किसी भी शॉर्ट यूआरएल पर क्लिक ना करें। इसके अलावा किसी एपीके फाइल को फोन में इंस्टॉल ना करें।

