बीकानेर। राजस्थान रॉयल्स इस बार आईपीएल मैच के दौरान लोगों को उचित रेट पर पानी की बोतलें मुहैया कराएगा। गत आईपीएल के दौरान 100 रुपए तक की पानी की बोतल बेचे जाने के आरोप लगे थे। दरअसल बीसीसीआई का वेंडर ही दर्शकों के लिए पानी पहुंचाने का काम करता है, जो मैच के दौरान पानी की व्यवस्था को भी संभालता है। ऐसे में गत वर्ष जयपुर में हुए मैच में काफी परेशानी हुई थी।
राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना ने बताया कि गत वर्ष लोगों से पानी के दाम ज्यादा वसूलने की शिकायत मिली थी। इस बार हम कोशिश करेंगे कि पानी के रेट दर्शकों से वही वसूले जाए जो रेट कार्ड पर अंकित हैं। इससे काफी हद तक इस परेशानी से निजात मिलेगी।
क्रीड़ा परिषद की भी रहेगी भूमिका
आईपीएल मैच कराने के दौरान एक कमेटी बनाई जाती है। इस बार क्रीड़ा परिषद का एक अधिकारी इस कमेटी का सदस्य होगा। ताकी दर्शकों से अवैध रूप से कई कमाई नहीं की जा सकें। खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने साफ किया हैं कि इस बार मैच का आयोजन सरकार के द्वारा ही होगा। क्योंकि आरसीए के अध्यक्ष पद का इस्तीफा आने के बाद से ही यह साफ हो गया हैं कि आईपीएल क्रीड़ा परिषद की देखरेख में ही होगा।
- Advertisement -
आईपीएल कराने में सरकार का पक्ष हुआ मजबूत
आईपीएल आयोजन में सरकार का पक्ष मजबूत होता नजर आ रहा है। अब आरसीए को भी नजरअंदाज किया जा सकता है। क्योंकि आईपीएल कई बार अन्य देशों में भी हुआ है। ऐसे में उस समय किसी भी एसोसिएशन की जरूरत नहीं होती है। सरकार इस पक्ष पर विचार कर रही है। इसी आधार पर रास्ता निकाला गया तो आरसीए की आईपीएल में कोई जरूरत नहीं होगी। अब सरकारी स्तर पर एक कमेटी बनेगी जो सीधे राजस्थान रॉयल्स से बात करेगी, क्योंकि मैच के लिए ग्राउंड की जरूरत होगी जो मिल चुका है। अब सभी को आरआर के चेयरमैन रणजीत बाल ठाकुर के आने का इंतजार है, इसके बाद इस सप्ताह में स्थिति साफ हो जाएगी।

