बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर व देहात पदाधिकारियों ने आज बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में गंगा थियेटर से कलेक्टर तक पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी व शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अगुवाई में इस प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर बंगाल में अराजकता व हिंसा के खिलाफ राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग रखी गई।
देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने कहा 5 जनवरी 2024 को जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम राशन घोटाला मामले में जांच करने टीएमसी नेता शाहजहां शेख के संदेशखाली वाले आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी, वहां सैंकड़ों गुंडों के साथ ईडी की टीम पर हमला किया गया। जिसमें कुछ अधिकारियों के गंभीर चोट आई और भागकर अपनी जान बचाई।
ये कृत्य बहुत निंदनीय है इसलिए हम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते है। शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने कहा हम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने और राष्ट्रपति से इसके विरुद्ध कड़े कदम उठाने की मांग करते हैं, ताकि महिलाओं की अस्मिता सुरक्षित रह सके पश्चिम बंगाल में महिला उत्पीडन की यह घटना अत्यंत खेदजनक एवं मानवता को शर्मसार कर देने वाली है दुर्भाग्य से बंगाल की मुख्यमंत्री महिला होने के बाद भी महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचारों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है ये दुर्भाग्यपूर्ण है।

